65th-corps-ssb-organizes-toilet-construction-and-agricultural-horticulture-training-workshop
65th-corps-ssb-organizes-toilet-construction-and-agricultural-horticulture-training-workshop 
बिहार

65वीं वाहिनीं एसएसबी ने शौचालय निर्माण एवं कृषि बागवानी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन

Raftaar Desk - P2

बगहा,27(हि.स)।65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बेतिया ने ग्राम बनहवा मटेरिया प्रखण्ड गौनाहा एवं ग्राम गोवर्धना प्रखण्ड रामनगर में सार्वजनिक नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एवं कृषि बागवानी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जो दिनांक 27 फरवरी से 06 मार्च तक चलेगा। उक्त गांव के 20 कृषिकों को इस प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी (डीईओ) विजय प्रकाश,कार्यवाहक कमांडेट पंकज डंगवाल रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि एसएसबी हमेशा अपने आदर्श वाक्य,सेवा सुरक्षा बन्धुत्व, विचार के अनुसार कार्य करता हैं।उन्होंने कहा कि एसएसबी, हमेशा इस कार्य में प्रयत्नशील रहता हैं कि सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों का बौद्धिक एवं सामाजिक विकास हो सके।उन्होंने बताया कि कृषि बागवानी प्रशिक्षण के दौरान लाभुक कृषिकों को कृषक हितकारी योजनाओं की जानकारी,ड्रीप एवं स्प्रींकलर सिंचाई , मिट्टी कि जांच एवं नमुना संग्रह की विधि,जैविक खेती,समेकित पोषक तत्व प्रबंधन,समेमित कृषि प्रणाली, विभिन्न प्रकार के मशरूम की वैज्ञानिक खेती करने,मधुमक्खी पालन,पौधशाला प्रबन्धन एवं कई प्रमुख सब्जियों एवं फलो की खेती आदि के बारे में बताया जायेगा। मुख्य अतिथि ने बताया कि कृषि बागवानी प्रशिक्षण के आयोजन का मुख्य लक्ष्य कृषकों के वर्तमान कृषि करने के तरीकों में सुधार करने के साथ साथ उनको आय के नये श्रोतो के सृजन में सहायक करना भी हैं। इस अवसर पर उप कमांडेट अरविंद कुमार चौधरी, सहायक निदेशक उद्यान बेतिया विवेक कुमार भारती उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद तिवारी