50-percent-of-personnel-took-second-dose-of-corona-vaccine
50-percent-of-personnel-took-second-dose-of-corona-vaccine 
बिहार

50 प्रतिशत कर्मियों ने लिया कोरोना टीका का दूसरा डोज

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया लगातार जारी है। हेल्थ केयर वर्कर को जहां दूसरा डोज दिया जा रहा है। वही, फ्रंटलाइन वारियर्स को प्रथम डोज दिया जा रहा है। गुरुवार को सात टीकाकरण केंद्र पर दूसरा डोज एवं चार केंद्र पर पहला डोज दिया गया, जिसमें कुल उपलब्धि 57 प्रतिशत रहा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को दिए जा रहे दूसरे डोज के तहत बछवाड़ा पीएचसी में एक सौ की जगह 92, बलिया पीएचसी में 69 की जगह 35, बरौनी पीएचसी में 98 की जगह 69, बेगूसराय शहर में 166 की जगह 69, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 63 की जगह 47, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 96 की जगह 56 तथा तेघड़ा पीएचसी में एक सौ की जगह 70 लोगों ने टीका लिया है। जबकि, फ्रंटलाइन वॉरियर्स में लक्ष्य छह सौ के विरुद्ध 224 लोगों ने टीका लिया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1292 लक्ष्य के विरुद्ध 662 टीकाकरण किया गया। बेगूसराय में गुरुवार तक लक्ष्य 3868 के बदले 1940 हेल्थ केयर वर्कर्स ने दूसरा डोज लिया है। सभी लोगों को निर्धारित समय पर हर हालत में टीका लेना चाहिए, तभी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से काबू में आ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in