15-members-in-nomination-papers-for-the-post-of-president
15-members-in-nomination-papers-for-the-post-of-president 
बिहार

मरौना प्रखंड के पैक्स चुनाव में 15 सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरा

Raftaar Desk - P2

सुपौल (निर्मली),02फरवरी (हि.स.)। जिले के मरौना प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पंचायतो से अध्यक्ष पद के लिए दस उम्मीदवारों व 15 सदस्यों ने पर्चा भरा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ.मणिमाला कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 13 पंचायतों में से 12 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पदों के चुनाव को लेकर 15 फरवरी को पैक्स मतदान का तिथि निर्धारित किया गया है।इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए कुल चार टेबल लगाया गया है। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कदमहा पंचायत से सीता देवी,उत्तिम लाल कामत,नीलम देवी,गनौरा से विद्यानंद यादव,और मरौना दक्षिण से मो. फिरोज आलम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।तो वहीं मरौना दक्षिण पंचायत से सामान्य सदस्य पद के लिए मो.वकील ,मो सन्नाउल्लाह,मो.करीम असरफ,मो. गजला फिरदोसी,सफिया खातून व ललमनिया से रामवती देवी के साथ साथ अति पिछड़ा वर्ग से सदस्य पद के लिए मरौना दक्षिण पंचायत के मो मकमूलना और मो. इलियास ने अपना अपना नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किया। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील-hindusthansamachar.in