133-villages-of-6-zones-are-affected-by-floods
133-villages-of-6-zones-are-affected-by-floods 
बिहार

6 अंचल के 133 गांव बाढ़ से होते हैं प्रभावित

Raftaar Desk - P2

सुपौल, 14 जून (हि. स.)।संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयुक्त राहुल राज महिवाल की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ सहित अन्य उपस्थित थे। डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।डीएम द्वारा संभावित बाढ़ 2021 की पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत रूप से बिंदुवार तैयारियों पर प्रकाश डाला गया। डीएम ने कहा कि जिला के सभी 11 अंचलों में वर्षा मापक यंत्र अधिष्ठापित है, जो कार्यरत है। जिला में कुल 6 अंचल के तहत 44 ग्राम पंचायत एवं 133 गांव जो बाढ़ से प्रभावित है। इसके अंतर्गत कुल 391765 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। बाढ़ से बचाव हेतु संसाधन के रूप में 28 मोटर वोट, 2 फाईबर मोटर वोट, 1 इन्पलेटुबल लाईट, 16 अग्निशमक यंत्र आदि की व्यवस्था की गई है, इसके अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार मानक दवा, मेडिकल टीम, पशुचारा एवं पशु दवा राहत सामाग्री का भी व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का भी स्थापना किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या 06473224005 है। आयुक्त द्वारा बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव एवं निदेश दिए गए। संभावित बाढ़ 2021 की पूर्व तैयारी के संबंध में जिला मुख्यालय में 24x7 आपातकालीन नियंत्रण कक्ष संचालित करने, कोसी तटबंध से जुड़े हुए तकनीकी पदाधिकारी तटबंध की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सामाग्री भंडारित करने एवं तटबंध के अंदर पशुओं का इलाज एवं ईयरटैगिंग से संबंधित कार्य कराने का निदेश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा