11th-national-voters39-day-ceremony-concluded-in-bettiah
11th-national-voters39-day-ceremony-concluded-in-bettiah 
बिहार

बेतिया मे 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह सम्पन्न

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 25 जनवरी (हि.स.)।अपर समाहर्ता, विभागीय जांच राम निरंजन सिंह ने कहा कि सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक बनें। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मतदाताओं को मत देने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाता है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। जो व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वे निर्वाचक सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे। अपर समाहर्ता समाहरणालय सभाकक्षा में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह ने कहा कि हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होती रहे इसके लिए लोकतंत्र को मजबूत बनाना आवश्यक है। लोकतंत्र को मजबूती देश की जनता के मत से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उदेश्य युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में अपनी भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए और ऐसी सरकारें, प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए जो देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक-hindusthansamachar.in