107-tons-of-illegal-coal-with-two-trucks-and-hiva-seized-warehouse-sealed
107-tons-of-illegal-coal-with-two-trucks-and-hiva-seized-warehouse-sealed 
बिहार

107 टन अवैध कोयले के साथ दो ट्रक व हाइवा जब्त, गोदाम सील

Raftaar Desk - P2

नवादा 10 अप्रैल (हि स)। नवादा जिले के राजौली के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को कोयला माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रजौली थाना के हरदिया में कोयले से लदे दो ट्रक व हाईवा जब्त कर गोदाम में पड़े 107 टन कोयले के साथ गोदाम को सील कर दिया है।जिससे कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को यह जानकारी मिली की हरदिया के संजीत कुमार कई एकड़ का गोदाम बना कर अवैध तरीके से कोयले का भंडारण कर काला धंधा चला रहा है ।जिसके बाद उन्होंने खनन विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार सिंह को तलब करते हुए अपने सामने दो ट्रकों पर लदे कोयले ,हाइवा को जब करते हुए सभी को गोदाम में ही सील कर दिया है । एसडीओ ने बताया कि ट्रक सहित गोदाम में कुल मिलाकर107 टन कोयले को सील किया गया है ।कोयला का अवैध भंडारण करने वाले संजीत कुमार से दस्तावेजों की मांग की गई ।अगर वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए तो नियम संगत तरीके से जुर्माना किया जाएगा। जुर्माना अदा नहीं करने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। एसडीओ ने साफ तौर पर कहा कि इस इलाके में दर्जनों गोदाम बना कर अवैध तरीके से कोयले का काला कारोबार चलाया जा रहा था।जिसे उन्होंने बंद करा दिया है ।उन्होंने खनन पदाधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह के कारनामे पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मजबूर होकर आपके विरुद्ध भी सरकार में रिपोर्ट करेंगे । एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के कड़े रुख के कारण इलाके केअवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा