10540-health-worker-takes-first-corona-vaccine-in-begusarai
10540-health-worker-takes-first-corona-vaccine-in-begusarai 
बिहार

बेगूसराय में 10540 हेल्थ वर्कर ने लिया कोरोना का पहला टीका

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 14 फरवरी (हि.स.)। फ्रंटलाइन वॉरियर्स के कोरोना वायरस के प्रथम चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया बेगूसराय में पूरी कर ली गई है। इस दौरान वैक्सीनेशन का लक्ष्य 84.3 प्रतिशत पूरा हो सका है। इन फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर को टीकाकरण के 28 दिन बाद दूसरे फेज का टीका दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने रविवार को बताया कि जिले में 13502 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य था। विभिन्न कारणों से इसमें सुधार कर 12490 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसमें से 10540 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन दिया गया है। अब टीकाकरण के 28 दिन पूरा होने के बाद एक और डोज दिया जाएगा। इस दौरान सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। उन्होंने बताया कि अब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों का टीकाकरण चल रहा है। इसमें सभी लोगों को अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर आकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरा कर अभियान में सहयोग करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in