हल्की-सी बरसात के दौरान जोराबाट इलाके में फिर डूबा पानी में राष्ट्रीय राजमार्ग
हल्की-सी बरसात के दौरान जोराबाट इलाके में फिर डूबा पानी में राष्ट्रीय राजमार्ग 
असम

हल्की-सी बरसात के दौरान जोराबाट इलाके में फिर डूबा पानी में राष्ट्रीय राजमार्ग

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 07 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी के बाहरी इलाका जोराबाट व इसके आसपास के इलाके में सोमवार को हुई हल्की-सी बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर भारी जल-जमाव हो गया। मूसलाधार बरसात की वजह से जोराबाट तीनाली, ग्यारह माइल, दस माइल सहित इसके आसपास के इलाकों में भारी जल-जमाव हो गया। जल-जमाव की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-37 से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जोराबाट तीनाली में जल-जमाव की वजह से नगांव की ओर जाने वाली सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। फ्लाईओवर के ऊपर से ही सभी गाड़ियों को गुजरना पड़ा। जोराबाट के निकट एनआरएल पेट्रोल पंप द्वारा पहाड़ी नाले की दिशा मोड़े जाने की वजह से हल्की-सी बरसात के बाद आए दिन जोराबाट और इसके आसपास के इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जल-जमाव हो जाता है। समय रहते अगर संबंधित विभाग इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आने वाले समय में जोराबाट व इसके आसपास के इलाकों में स्थिति और भी बदतर होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in