सोनोवाल ने दी लोगों को ईद-उल-अज़हा की बधाई
सोनोवाल ने दी लोगों को ईद-उल-अज़हा की बधाई 
असम

सोनोवाल ने दी लोगों को ईद-उल-अज़हा की बधाई

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 01 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर असम के लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने यहां एक बयान में कहा, “ईद-उल-अज़हा दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला एक पवित्र त्योहार है। यह त्योहार हमें त्याग और करुणा के सिद्धांत सिखाता है। यह एक अवसर है जो हमें घृणा, लालच और दुश्मनी जैसी संकीर्ण भावनाओं पर विजय प्राप्त करने का अवसर मुहैया कराता है। यह सार्वभौमिक भाईचारे के बंधन को मनाने का एक अवसर है।” उन्होंने शुक्रवार की रात जारी अपने बयान में कहा है कि इस समय दुनिया असाधारण स्थिति से गुजर रही है, इस अवसर पर लोगों से मानवता की भलाई के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करने का आह्वान किया। उन्होंने हर किसी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाने और महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए इस त्योहार को मनाने का भी आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद-hindusthansamachar.in