सोनोवाल के नेतृत्व में ही असम और असमिया का जातीय जीवन सुरक्षित : भाजपा
सोनोवाल के नेतृत्व में ही असम और असमिया का जातीय जीवन सुरक्षित : भाजपा  
असम

सोनोवाल के नेतृत्व में ही असम और असमिया का जातीय जीवन सुरक्षित : भाजपा

Raftaar Desk - P2

सोनोवाल के नेतृत्व में ही असम और असमिया का जातीय जीवन सुरक्षित : भाजपा गुवाहाटी, 15 सितंबर (हि.स.)। असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में ही असम और असमिया जातीय जीवन सुरक्षित है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सुभाष दत्त ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य में चुनाव में एकमात्र विकल्प भाजपा गठबंधन ही है। उन्होंने कहा कि 2016 में सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य के बहुमुखी विकास के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि असम के विभिन्न जाति, जनजाति के 46 हजार भूमिपुत्र किसानों को जमीन का पट्टा प्रदान किया। साथ ही मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को और 60000 लोगों को भूमि का पट्टा प्रदान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम समझौते के हस्ताक्षर हुए तीन दशक बीत जाने के बाद सर्वानंद सोनोवाल की सरकार ने ही इस मुद्दे पर एक कमेटी गठित कर असम समझौते की धारा 6 के क्रियान्वयन के सिलसिले में काम शुरू किया है। इस संदर्भ में एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट ली गई है, जो केंद्र सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सोनोवाल के नेतृत्व में सरकार के गठन होने के बाद से लेकर अब तक विकास की जो प्रक्रिया शुरू की गयी है, वह असम के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई थी। उन्होंने कहा कि असमिया लोगों को संवैधानिक कवच प्रदान करने के लिए भाजपा सरकार ने जो कमेटी गठित की थी, उसका भी रिपोर्ट आ चुका है राज्य के बराक से लेकर ब्रह्मपुत्र तक, पहाड़ लेकर भैयाम तक रह रहे विभिन्न जाति, जनजाति, भाषाभाषी के लोगों के बीच एकता सौहार्द एवं भाईचारा की भावना प्रगाढ़ बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किए गये। भाजपा प्रवक्ता द्वारा जारी किए गए बयान में सोनोवाल सरकार के नेतृत्व में 2016 से लेकर अब तक शुरू की गई कई योजनाओं की चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in