विस चुनावों के मद्देनजर लहरीघाट में एआईयूडीएफ का जनसभा आयोजित
विस चुनावों के मद्देनजर लहरीघाट में एआईयूडीएफ का जनसभा आयोजित 
असम

विस चुनावों के मद्देनजर लहरीघाट में एआईयूडीएफ का जनसभा आयोजित

Raftaar Desk - P2

मोरीगांव (असम), 09 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को पक्का बनाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से अपना जोर लगाना आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में मोरिगांव जिला के लाहरीघाट में एआईयूडीएफ की ओर से बुधवार को एक चुनावी जनसभा की आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि लाहरीघाट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। बुधवार को लाहरीघाट ब्लॉक सार्वजनिक सभागार में एआईयूडीएफ के युवा मोर्चा के महासचिव के नेतृत्व में जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में एआईयूडीएफ के युवा मोर्चा के अध्यक्ष जहरूल इस्लाम, मोरीगांव जिला समिति के अध्यक्ष सिद्दीक अहमद सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए जहरूल ने भाजपा और आरएसएस की कड़ी शब्दों में निंदा की। उन्होंने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच होने जा रहे गठबंधन को लेकर किसी भी प्रकार का कुछ बयान देने से इंकार कर दिया। ज्ञात हो कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन होने जा रहा है। जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों के काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता नाराज हैं। उनको लगता है कि गत 05 वर्षों तक वे जनता के लिए काम करते रहे हैं, लेकिन पार्टी गठबंधन बनाकर उनके अधिकारों पर कुठाराघात करने जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in