माइक्रो फाइनेंस के विरोध महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
माइक्रो फाइनेंस के विरोध महिलाओं का विरोध प्रदर्शन 
असम

माइक्रो फाइनेंस के विरोध महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

शिवसागर (असम), 06 नवम्बर (हि.स.)। शिवसागर जिला शहर में शुक्रवार को माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के विरुद्ध कृषक मुक्ति संग्राम समिति के बैनर तले स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शिवसागर जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने माइक्रो फाइनेंस के विरुद्ध कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सहयोग से स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि माइक्रो फाइनेंस लोन के नाम पर महिलाओं को काफी परेशान कर रही हैं। रिजर्व बैंक या सरकार की ओर से बिना दिशा निर्देश इलाके में माइक्रो फाइनेंस धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रही हैं। महिलाओं ने इन कंपनियों के खिलाफ राज्य सरकार से कठोर कदम उठाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले समय में माइक्रो फाइनेंस के विरुद्ध अगर राज्य सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो राज्य भर में जोरदार आंदोलन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in