महापुरुष माधव देव के जन्म स्थान  लेटेकूपुखुरी में उत्सव सरीखा माहौल
महापुरुष माधव देव के जन्म स्थान लेटेकूपुखुरी में उत्सव सरीखा माहौल 
असम

महापुरुष माधव देव के जन्म स्थान लेटेकूपुखुरी में उत्सव सरीखा माहौल

Raftaar Desk - P2

लखीमपुर (असम), 07 अगस्त (हि.स.)। भादो महीना के आगमन से पहले ही महापुरुष माधवदेव के जन्म स्थान में अब उत्सव सरीखा माहौल उत्पन्न हो गया है। सरकारी व गैर सरकारी संस्था के संयुक्त पहल पर लेटेकूपुखुरी इलाके को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है। चारों और का वातावरण अब हराभरा और सुंदर हो गया है। कुछ जागरूक नागरिकों की कोशिशों से इलाके में गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा विकासात्मक कार्य बढ़ने लगा है। करोड़ो रुपये खर्च कर शंकर माधव संस्कृति योजना का कामकाज पूरा न होने के मद्देनजर पंचायत और जिला परिषद के साथ ही गैर सरकारी संगठनों के द्वारा आर्थिक सहायता से माधव देव के जन्म स्थान लेटेकूपुखुरी परिसर की सड़क, गुरु गृह परिसर की दीवार, प्रवेश द्वार, पेयजल की व्यवस्था, कार्यालय, कीर्तन घर के भीतर की टाइल्स आदि सभी कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है। कुछ दिन बाद भादौ माह आरंभ होगा। भादो माह में मधवदेव के जन्म स्थान लेटेकूपुखुरी में पूरे महीने भर नाम कीर्तन के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रम चलता रहेगा। जिसमें राज्य के विभिन्न स्थानों से माधव जन्म स्थान पर आने वाले वैष्णव भक्तों के लिए इस साल से रहने की सुविधा व खाने-पीने की व्यवस्था पहले से ज्यादा बेहतर की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मधवदेव जन्म स्थान के अधूरे कार्यों को अगर सरकार पूरा करने में कामयाब हो गयी तो यह एक आकर्षक पर्यटन केंद्र बन सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in