बीटीसी परिषदीय चुनाव में कांग्रेस के एक मात्र निर्वाचित सदस्य सजल भाजपा में शामिल
बीटीसी परिषदीय चुनाव में कांग्रेस के एक मात्र निर्वाचित सदस्य सजल भाजपा में शामिल 
असम

बीटीसी परिषदीय चुनाव में कांग्रेस के एक मात्र निर्वाचित सदस्य सजल भाजपा में शामिल

Raftaar Desk - P2

-कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित कोकराझार (असम), 15 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) परिषदीय चुनाव में 03 नंबर श्रीरामपुर क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस सदस्य सजल कुमार सिंघा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा के दिशा-निर्देश पर नवनिर्वाचित कांग्रेस सदस्य सजल को कांग्रेस पार्टी की प्राथिमकता सदस्य से निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के सांगठनिक माहसचिव रंजन बोरा द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में इसकी जानकारी रविवार को दी गई। चुनाव परिणाम आने के बाद से यह माना जा रहा था कि सजल कुमार बहुत जल्द किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 03 नंबर श्रीरामपुर परिषदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर नवनिर्वाचित उम्मीदवार सजल कुमार सिंघा कांग्रेस से निलंबित होने के पूर्व ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। 40 सदस्यीय बीटीसी परिषद में अब भाजपा की 10 सीट हैं। यूपीपीएल की 12 तथा सबसे बड़ी पार्टी बीपीएफ के 17 सीटें हासिल करने के बाद भी वह सरकार बनाने में विफल रही है। कोकराझार जिला शहर में आज एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो समेत कुल पांच पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे। बीटीसी के गठन के बाद पहली बार यूपीपीएल, भाजपा व जीएपी मिलकर बीटीसी की बागडोर संभालने जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in