बीटीसी चुनावः दो राउंड की मतगणना में यूपीपीएल 23 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी
बीटीसी चुनावः दो राउंड की मतगणना में यूपीपीएल 23 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी 
असम

बीटीसी चुनावः दो राउंड की मतगणना में यूपीपीएल 23 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी

Raftaar Desk - P2

कोकराझार (असम), 12 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के 04 जिलों की 40 परिषदीय सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद शनिवार की सुबह 08 बजे से मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती आरम्भ हुई। मतों की गिनती चारों जिला मुख्यालयों और सबडिविजन मुख्यलयों में भारी सुरक्षा के बीच हो रहा है। परिणाम देर शाम बाद आने कि संभावना जताई जा रही है। दो राउंड की मतगणना के बाद 40 सीटों का रुझान सामने आये हैं। जिसमें बीपीएफ 05, यूपीपीएल 23, भाजपा 10 और कांग्रेस व एआईयूडीएफ 01 और जीएसपी 01 सीटों की बढ़त बानाए हुए है। कुल 10 राउंड की गणना होनी है, उसके बाद ही नतीजे सामने आयेगें। मतगणना काफी धीरे होने का आरोप लगाया जा रहा है। कोकराझार में यूपूपूएल 06, बीपीएफ 02, कांग्रेस +एआईयूडीएफ 01, भाजपा 03, चिरांग में यूपीपीएल 04, बीपीएफ 01, भाजपा 02, बक्सा में यूपीपीएल 06, बीपीएफ 01, भाजपा 03, अन्य 01 और उदालगुरी में यूपीपीएल 07, बीपीएफ 01, भाजपा 02 पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, तीसरे चरण की मतगणना में परिणाम और बदल सकते हैं, क्योंकि बढ़त अभी काफी कम है। ऐसे में इस बार बीटीसी का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। मिले रूझानों से यह साफ हो गया है कि इस बार 15 वर्षों के बाद बीटीसी की सत्ता में निश्चित तौर पर परिवर्तन होता दिख रहा है। उल्लेखनीय हैं कि बीटीसी के 40 सदस्यीय परिषदीय सीटों के लिये दो चरणों में 07 और 10 दिसम्बर को मतदान हुआ था। इस बार चुनाव में करीब 23 लाख से अधिक मतदातों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। भाजपा, बीपीएफ, यूपीपीएल, कांग्रेस, एआईयूडीएफ और जीएसपी व निर्दलीय समेत 700 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किश्मत आजमाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in