पुनः आयोजित हुई पुलिस एसआई भर्ती लिखित परीक्षा
पुनः आयोजित हुई पुलिस एसआई भर्ती लिखित परीक्षा 
असम

पुनः आयोजित हुई पुलिस एसआई भर्ती लिखित परीक्षा

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 22 नवम्बर (हि.स.)। भारी उहापोह की स्थिति के बाद अंततः रविवार को असम में पुनः असम पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। ज्ञात हो कि एसआई लिखित परीक्षा के एक दिन पहले प्रश्न पत्र लीक मामले के चलवते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपा था। इस मामले में अब तक कई प्रमुख हस्तियां गिरफ्तार होकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 20 सितम्बर को असम पुलिस एसआई की परीक्षा आयोजित की गयी थी। असम पुलिस ने परीक्षा को निजी एजेंसी के बदले इस बार स्वयं कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के सहयोग से रविवार को परीक्षा आयोजित की गयी। राज्य के विभिन्न जिलों के साथ ही गोलाघाट जिला में 05 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। गोलाघाट जिला में 3157 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें गोलाघाट देवराज राय महाविद्यालय, गोलाघाट वाणिज्य महाविद्यालय, हेमप्रभा गर्ल्स महाविद्यालय, फारकटिंग महाविद्यालय और देरगांव कमल दुवरा महाविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित की गयी। इस परीक्षा में किसी भी तरह की कोई विसंगति नहीं होगी, इसकी सभी परीक्षार्थियों ने उम्मीद जतायी है। परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन व अन्य एजेंसियां पूरी तरह से मुश्तैद दिखीं। हिन्दुस्थान समाचार/ अऱविंद-hindusthansamachar.in