पावर ग्रिड सर्विस स्टेशन में लगी आग
पावर ग्रिड सर्विस स्टेशन में लगी आग 
असम

पावर ग्रिड सर्विस स्टेशन में लगी आग

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 17 सितम्बर (हि.स.)। विश्वकर्मा पूजा के दिन नगांव जिला के सामागुरी पावर ग्रिड सर्विस स्टेशन में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार 25 मेगावाट एंपियर के ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची कई अग्निशमन की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग की वजह से लाखों रुपए का सामान का नुकसान हुआ है। पावर ग्रिड में सर्विस स्टेशन में आग लगने की वजह से जिले के कई इलाके में बिजली की समस्या होने की संभावना है। 25 मेगावाट एंपियर का एक ट्रांसफार्म आग की वजह से पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बाकी अन्य ट्रांसफार्मर से जिले में बिजली की व्यवस्था सुचारू रखने की व्यवस्था जारी रहेगी। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। विभाग मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in