दिव्यांग नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहृदयता को दर्शाता है : रंजीत दास
दिव्यांग नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहृदयता को दर्शाता है : रंजीत दास  
असम

दिव्यांग नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहृदयता को दर्शाता है : रंजीत दास

Raftaar Desk - P2

दिव्यांग नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहृदयता को दर्शाता है : रंजीत दास गुवाहाटी, 20 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांग नामकरण किया जाना अपने आप में अनूठा है। जो प्रधानमंत्री की सहृदयता को दर्शाता है। ये बातें रंजीत दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि पहले दिव्यांगों को शारीरिक रूप से अक्षम, विकलांग आदि नामों से संबोधित किया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के एक करोड़ 48 लाख दिव्यांगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की योजना शुरू की। इसका अनुशरण करते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी असम के 1,53,000 दिव्यांगों को आर्थिक सहायता पहुंचाना प्रारंभ किया। कार्यक्रम को पार्टी के सांगठनिक महासचिव तथा पूर्वोत्तर प्रभारी अजय जामवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की चर्चा भी की गई। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविंद-hindusthansamachar.in