चाय मजदूरों का विरोध प्रदर्शन
चाय मजदूरों का विरोध प्रदर्शन 
असम

चाय मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

ग्वालपाड़ा (असम), 16 सितम्बर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिला के सिमलीटोला स्थित शशि कुमार चाय बागान के श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। चाय बागान कार्यालय के सामने 600 से अधिक श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने चाय मजदूरों की समस्या के समाधान की बात कहे जाने के बाद भी आज तक किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसकी वजह से चाय मजदूरों को काफी मुसीबतों के तहत जीवन यापन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि चाय मजदूरों की दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 351 तक किया जाए। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद-hindusthansamachar.in