चाय बागान से नवजात शिशु बरामद
चाय बागान से नवजात शिशु बरामद 
असम

चाय बागान से नवजात शिशु बरामद

Raftaar Desk - P2

गोलाघाट (असम), 24 सितम्बर (हि.स.)। गोलाघाट जिला के बोकाखात मेथनी चाय बागान के अंतर्गत सिलजूड़ी डिवीजन के बागान से गुरुवार को एक नवजात शिशु को बरामद किया गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बागान के अंदर एक बच्चे को रोता देख बागान में काम करने गई जोशीला बाऊरी नामक महिला ने घटना की जानकारी चाय बागान के प्रबंधक को दी। स्थानीय लोगों की मदद से नवजात बच्चे को 108 एंबुलेंस के जरिए वोकाखात शहीद कमला मिरी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उसे चिकित्सा के लिए गोलाघाट जिला सदर अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि किसी ने अपने कुकर्म को छुपाने के लिए इस तरह बच्चे को जन्म देने के बाद चाय बागान में फेंका गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in