ग्रामीणों ने अरुणोदय योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ग्रामीणों ने अरुणोदय योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप 
असम

ग्रामीणों ने अरुणोदय योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Raftaar Desk - P2

कामरूप (असम), 22 सितम्बर (हि.स.)। कामरूप जिला के रंगिया के देदेतीया में अरुणोदय योजना के नाम पर व्यापक अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को अरुणोदय योजना का लाभ न देकर सरकारी नौकरी करने वाले एवं अमीर लोगों को इस योजना के तहत फायदा पहुंचाया जा रहा है। आरोपों में कहा गया है कि अरुणोदय योजना का फॉर्म लोगों ने भरकर जमा किया था। लेकिन, अधिकारी जब गांव में वेरिफिकेशन करने पहुंचे तो गरीब एवं जरूरतमंदों की फाइल अधिकारी तक नहीं पहुंची। योजना के कई फॉर्मों पर वाइटनर के जरिए अमीर एवं सरकारी कर्मचारियों के परिवार के लोगों का नाम लिखकर इसका फायदा पहुंचाये जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जिला प्रशासन से जांचकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in