कोरोना नियमों का उलंघन करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना
कोरोना नियमों का उलंघन करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना 
असम

कोरोना नियमों का उलंघन करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

Raftaar Desk - P2

कोकराझार (असम), 19 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना के नियमों का उलंघन करने वालों को जुर्माना भुगतना पड़ेगा। कोकराझार जिला के फकीराग्राम थाना प्रभारी अजय कुमार साह ने कहा है कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध कड़ी करवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमानुसार किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहना अनिवर्य है, इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कुछ लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रह हैं। इसके मद्देनजर अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि फकीराग्राम बाजार या अन्य सर्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को रोककर कारण पूछा जा रहा है। बेवजह नियमों का उलंघन करने वालों पर 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है। अगर बिना मास्क के दूसरी बार कोई पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि फकीराग्राम इलाके में कई लोगों से जुर्माना वसूला गया है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in