कृषि बिल को लेकर छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
कृषि बिल को लेकर छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन 
असम

कृषि बिल को लेकर छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 25 सितम्बर (हि.स.)। हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक को पारित किए जाने को लेकर राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को ऑल असम छात्र संघ (आसू) की नगांव जिला के सामागुड़ी शाखा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं कार्यकर्ताओं ने विधेयक को जलाकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसानों के हित के नाम पर कृषि विधेयक पारित किया है। किसान इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, बावजूद भाजपा सरकार विधेयक को पारित किया है। छात्रों ने सरकार से इस विधेयक को रद्द करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आने वाले दिनों में और भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in