कई संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
कई संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन 
असम

कई संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 21 सितम्बर (हि.स.)। ऑल असम जनजाति संघ डिमोरिया समिति और स्थानीय विभिन्न दल संगठनों के सहयोग से कामरूप (मेट्रो) जिला के सोनापुर स्थित राजस्व अधिकारी कार्यालय के सामने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा भूमि पुत्र (स्थानीय लोग) को जमीन का पट्टा प्रदान किए जाने, जनजाति इलाके में अवैध रूप से कब्जे वाली भूमि को मुक्त कराने, ईआईए कानून को वापस लेने, सन 2006 वन अधिकार कानून लागू करने, कृषि की जमीन पर अन्य कामों के लिए व्यवहार बंद करने, जोराबाट के निकटतम तामुलीकूची में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थापना आदि मुद्दों को लेकर विरोध किया गया। ऑल असम जनजाति संघ डिमोरिया जिला समिति और विभिन्न दल संगठनों के सहयोग से आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान सोनापुर राजस्व चक्र अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in