एलजीबीआई एयरर्पोट पर सीसुब ने प्रस्तुत किया बैंड कार्यक्रम
एलजीबीआई एयरर्पोट पर सीसुब ने प्रस्तुत किया बैंड कार्यक्रम 
असम

एलजीबीआई एयरर्पोट पर सीसुब ने प्रस्तुत किया बैंड कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि और सम्मान हैतु एवं देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) मुख्यालय फ्रंटियर गुवाहाटी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हैं। इस कड़ी में शुक्रवार की शाम को एलजीबीआई, एयरपोर्ट, गुवाहाटी के वीआईपी पार्किंग में सीसुब, मुख्यालय फ्रंटियर गुवाहाटी ने ब्रॉस और जॉज बैंड का प्रर्दशन किया। कार्यक्रम के दौरान एलजीबीआई, एयरपोर्ट, गुवाहाटी के प्रांगण में ब्रॉस और जॉज बैंड की मधुर धुनों से गुंज उठा और एयरर्पोट पर उपलब्ध दर्शक एवं श्रोता देशभक्ति की धुनों पर झूम उठे। सीसुब बैंड की धुनों से दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई। एकत्रित दर्शकों ने सीसुब की धुन-“हम सीमा के प्रहरी हैं-हम सीना तान खड़े--भारत के हर प्रांत से आये - - बहादुरों का दल -हम हैं सीमा सुरक्षा बल” का आनंद उठाया और इसकी भूरी-भूरी प्रसंशा की। इस कार्यक्रम में सीसुब के संयुक्त चिकित्सालय, प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ और एयर बेस गुवाहाटी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, जवान और उनके परिवारों ने भी भाग लिया।, एलजीबीआई, एयरर्पोट अथॉरिटी, गुवाहाटी के संचालक रमेश कुमार ने सीसुब के इस कार्यक्रम और राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपने प्रयासों के लिए सीमा प्रहरियों की सराहना की और इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की आशा व्यक्त की। अंत में कार्यक्रम का समापन सीसुब द्वारा एयरर्पोट अथॉरिटी को दी गई शुभकामनाओं के साथ हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in