अपनी मांगों को लेकर चाय मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर चाय मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन 
असम

अपनी मांगों को लेकर चाय मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

शिवसागर (असम), 22 सितम्बर (हि.स.)। शिवसागर जिला के डिमौ से लेकर डिरो नदी को जोड़ने वाले ऐतिहासिक हारीपारा आली लोक निर्माण सड़क की मरम्मत का मांग को लेकर मंगलवार को चाय श्रमिकों के सहयोग से ऑल असम टी ट्राइब्स स्टूडेंट यूनियन की डिमौ शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जर्जर सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के डिमौ संमंडल कार्यालय की लापरवाही की वजह से सड़क की हालत काफी खस्ता हो गयी है। जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को ऑल आदिवासी छात्र संघ डिमौ आंचलिक समिति ने चाय श्रमिकों के सहयोग से चाय श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर राजमाई चाय बागान कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मांगों में मुख्य रूप से चाय मजदूरों की दैनिक मजदूरी वृद्धि करने, श्रमिकों को बोनस प्रदान करने, जाने बागान की जमीन को बिक्री को बंद करने आदि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in