women-absconding-by-withdrawing-money-from-atm-under-the-pretext-of-help
women-absconding-by-withdrawing-money-from-atm-under-the-pretext-of-help 
असम

मदद के बहाने एटीएम से पैसा निकाल कर महिला फरार

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। नगांव जिला के जुरिया स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से शुक्रवार को पैसा निकालने के दौरान एक व्यक्ति को मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर एक महिला 15 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जुरिया के धिंबरी सिपुरी गांव के अताउल रहमान अपने भाई तफज्जुल इस्लाम को एटीएम देकर जुरिया स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा निकालने के लिए भेजा था। इसी दौरान एक अज्ञात महिला एटीएम में घुसकर अताउल रहमान को पैसा निकालने में मदद करने की बात कह कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड थमा कर चली गई। कुछ देर बात मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके अकाउंट से 15 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। घटना के संबंध में अताउल रहमान ने जुरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अज्ञात महिला की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद