will-discuss-with-bjp-after-getting-survey-report-atul-bora
will-discuss-with-bjp-after-getting-survey-report-atul-bora 
असम

सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद भाजपा के साथ करेंगे चर्चा : अतुल बोरा

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 23 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रभावशाली नेता व असम सरकार के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा द्वारा असम गण परिषद (अगप) और भाजपा के कई विधानसभाओं के उम्मीदवारों को लेकर दिये गये बयान के संबंध में अगप अध्यक्ष अतुल बोरा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अगप अध्यक्ष व असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा ने कहा है कि पार्टी की ओर से किये गये सर्वे रिपोर्ट के बाद ही भाजपा के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारी पूरी तरह से जारी है। अतुल बोरा ने कहा कि अगप को राज्य की जनता से पूरा सहयोग मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि अतुल बोरा ने उपरोक्त बातें राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में एक पुल का उद्घाटन करने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कही। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद