voter-awareness-campaigns-will-be-conducted-in-low-polling-areas
voter-awareness-campaigns-will-be-conducted-in-low-polling-areas 
असम

कम मतदान वाले क्षेत्रों में चलाए जाएंगे मतदाता जागरूकता अभियान

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 05 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के मौके पर चुनाव आयोग ऐसे क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा जिन क्षेत्रों में वोटों की प्रतिशतता काफी कम होती है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए चुनाव आयोग स्थानीय स्तर पर कला, संस्कृति, साहित्य, खेल, मनोरंजन आदि के क्षेत्र के नामचीन लोगों को इस जागरूकता अभियान में शामिल किया है। जन जागरण के कार्य में स्थानीय स्तर के युवकों को भी बड़ी संख्या में लगाया जायेगा। छात्रों, युवकों, स्वयंसेवी संगठनों तथा समाज के अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के काम में चुनाव आयोग लगाएगा। शुक्रवार को राजधानी दिसपुर जनता भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान चुनाव आयोग की ओर से इस आशय की आधिकारिक सूचना दी गई। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद