villagers-upset-due-to-wild-elephant-in-sotia
villagers-upset-due-to-wild-elephant-in-sotia 
असम

सोतिया में जंगली हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान

Raftaar Desk - P2

शोणितपुर (असम), 12 जून (हि.स.)। शोणितपुर जिलांतर्गत सोतिया के कॉलोनी चाय बागान के न्यू लाइन इलाके में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने शनिवार को बताया है कि बीती मध्य रात्रि को चाय बागान के न्यू लाइन निवासी पुना तांती के घर को जंगली हाथियों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। स्थानीय बिपुल तांती ने बताया की हमारे इलाके में नियमीत रूप से जंगल से जंगली हाथी अपने खाद्य की तलाश में गांव, नगर तथा चाय बागान में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी तो जंगली हाथी घर में रखे भोजन को खाने के साथ ही इंसानों पर भी गमला कर देते हैं। बीती रात स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से जंगली हाथी को जंगल में खदेड़ने में सफल हुए। हालांकि, कोरोना काल के दौरान एक ग्रामीण का घर हाथी ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जिसके चलते तांती का परिवार बेहद मायूस और परेशान हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद