villagers-upset-due-to-erosion-on-the-banks-of-the-river
villagers-upset-due-to-erosion-on-the-banks-of-the-river 
असम

नदी के किनारे हो रहे भू-कटाव से ग्रामीण परेशान

Raftaar Desk - P2

बिश्वनाथ (असम), 27 मई (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला में ब्रह्मपुत्र नद के किनारे स्थित गांव के लोग इन दिनों नद के किनारे हो रहे भू-कटाव से काफी परेशान हैं। जिला में ब्रह्मपुत्र नद के किनारे स्थित पानपुर तटबंध में हो रहे भू-कटाव से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग और ठेकेदार द्वारा समय पर तटबंध की अच्छी तरीके से मरम्मत नहीं किए जाने की वजह से फिर से भू-कटाव शुरू हो गया है। जिसके कारण कई लोगों को अपना घर-बार गंवाना पड़ा है। वहीं इलाके में लगातार भू-कटाव हो रहा है। जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग अगर नद के किनारे हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है तो तटबंध एक समय पूरी तरह टूट जाएगा और हजारों एकड़ जमीन के अलावा लोगों का घर भी नद में समा जाएगा। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले समय में जानमाल का काफी नुकसान होगा। समय रहते स्थानीय लोगों ने नद के किनारे हो रहे भू-कटाव को रोकने और तटबंध की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद