two-houses-caught-fire-while-chasing-a-wild-elephant
two-houses-caught-fire-while-chasing-a-wild-elephant 
असम

जंगली हाथी खदेड़ने के दौरान दो घरों में लगी आग

Raftaar Desk - P2

उदालगुरी (असम), 30 मार्च (हि.स.)। उदालगुरी जिला के समराड में लगी आग के दौरान दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गया । पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि समराड गांव के पास के समरांग में बीती देर रात जंगली हाथी का एक झुंड भोजन की तलाश में पहुंचा था। हाथियों के आने की जानकारी मिलते हि गांव के लोग हाथ में मशाल लेकर हाथी को खदेड़ना शुरू किया। इसी दौरान मसाल की आग एक घर में लग गयी। देखते ही देखते बहादुर घटनी और हस्त घटनी नामक दो व्यक्ति का घर पूरी तरह जल गया। स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद दोनों घरों में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद