transport-minister-inspects-azara-and-changsari-railway-yard
transport-minister-inspects-azara-and-changsari-railway-yard 
असम

परिवहन मंत्री ने अजारा और चांगसारी रेलवे यार्ड का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 12 जून (हि.स.)। असम के परिवहन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने शनिवार को गुवाहाटी के अजरा रेलवे यार्ड, चांगसारी रेलवे यार्ड और एफसीआई गोदाम का दौरा कर सामानों की अनलोडिंग का निरीक्षण किया। परिवहन विभाग, रेलवे और एफसीआई के अधिकारियों के सहयोग से राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। तीन मई से शनिवार तक 722 रेलवे रैक को 67,347 मजदूरों ने अनलोड किया। 45,479 ट्रकों के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है। परिवहन मंत्री पटवारी ने इस कार्य में लगे लोगों की समर्पित सेवा की सराहना की है और राज्य के कोने-कोने में दवाओं सहित आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के उनके प्रयास की सराहना की है। इस दौरान परिवहन आयुक्त आदिल खान व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद