trai-bicycle-given-to-the-needy-through-personal-efforts
trai-bicycle-given-to-the-needy-through-personal-efforts 
असम

व्यक्तिगत प्रयासों से जरूरतमंदों को दी गई ट्राई साइकिल

Raftaar Desk - P2

कामरूप (असम), 08 फरवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के बोको की विधायिका व कांग्रेस नेत्री नंदिता दास ने स्वयं के प्रयासों से सोमवार को जरूरतमंदों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस मौके पर विधायिका ने कहा कि सरकारी पूंजी अथवा विधायक पूंजी से नहीं मेरे अपने प्रयासों के बल पर लोगों के बीच आज ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। ट्राई साइकिल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में कामरूप (ग्रामीण) जिला उपायुक्त कैलाश कार्तिक भी उपस्थित थे। संताली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बोको विधानसभा क्षेत्र के 30 दिव्यांग लोगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कामरूप जिला उपायुक्त कैलाश कार्तिक ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है। इससे दिव्यांग लोगों को काफी सहूलियत होगी। वहीं उन्होंने विधायक नंदिता दास की भी प्रशंसा की। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in