the-condition-of-the-road-leading-to-pobitra-is-dilapidated-people-upset
the-condition-of-the-road-leading-to-pobitra-is-dilapidated-people-upset 
असम

पोबितरा तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर, लोग परेशान

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 08 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर के समता से पोबितरा की ओर जाने वाली असम के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलोई के नाम पर बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क की हालत इन दिनों काफी जर्जर हो गयी है। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से पोबितरा अभयारण्य तक जाने वाली सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें पानी जमा हो गया है। इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। हाल के दिनों में हो रही बरसात की वजह से पैदल चल पाना भी इन दिनों काफी मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षमता से अधिक सीमेंट, कोयला, ईंट, रेत, पत्थर आदि की ढुलाई ट्रक और डंपरों के द्वारा की जाती है। जिसकी वजह से रास्ते की हालत काफी खराब हो गयी है। इलाके के उद्योग नियमों को ताक पर रखकर क्षमता से अधिक ट्रक और डंपर में माल भरकर असम के विभिन्न हिस्सों तक भेजा जाता हैं। लोक निर्माण विभाग भी इस संबंध में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। जिसकी वजह से इलाके के उद्योगपतियों द्वारा मनमर्जी तरीके से वाहनों में माल ढोया जा रहा है। सड़क की हालत काफी खस्ता होने की वजह से इस मार्ग से पोबितरा की ओर लोग काफी कम ही जाते हैं। गुवाहाटी या जागीरोड होकर इन दिनों लोग पोबितरा जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए असम के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर बनी सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करे। वहीं इस मार्ग से होकर क्षमता से अधिक माल ढोने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद