sudden-death-of-the-teacher-leaves-family-members-in-trouble
sudden-death-of-the-teacher-leaves-family-members-in-trouble 
असम

शिक्षक की अचानक मौत से परिवार वाले दाने-दाने को मोहताज

Raftaar Desk - P2

कामरूप (असम), 25 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के दक्षिण कामरूप संताली के दो नंबर दक्षिण बरंगापानी निवासी शिक्षक अब्दुल बारेक की मौत गत 19 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से हो गयी। परिवार का एकमात्र सहारे के चले जाने की वजह से बच्चे और पत्नी काफी परेशान हैं। 17 सालों तक बिना वेतन के अब्दुल बारेक पटियापारा हाई स्कूल में बीएसपी पद पर थे। विद्यालय सरकारी नहीं होने की वजह से वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार के 5 लोगों का भरण पोषण करते थे। अचानक अब्दुल बारेक की मौत की वजह से परिवार के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि परिवार को पालन-पोषण काफी मुश्किल से हो रहा है। मेरी बेटी पढ़ना चाहती है लेकिन, उसको पढ़ाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। महिला ने कहा, मैं स्थानीय लोग, दल, संगठन, फाउंडेशन और सरकार से विनम्र अनुरोध करती हूं कि मेरी बड़ी बेटी को बीएससी नर्सिंग पढ़ने में मदद करें। वहीं मृतक की पत्नी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in