सोनोवाल ने असम राइफल्स के शहीद जवान प्रणय कलिता के निधन पर जताया शोक
सोनोवाल ने असम राइफल्स के शहीद जवान प्रणय कलिता के निधन पर जताया शोक 
असम

सोनोवाल ने असम राइफल्स के शहीद जवान प्रणय कलिता के निधन पर जताया शोक

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को मणिपुर के चंदेल जिले में कथित रूप से उग्रवादी समूह द्वारा असम राइफल्स के जवानों पर किए गए निर्मम हमले की निंदा करते हुए उन जवानों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इनमें से एक असम के बरपेटा जिले का रहने वाला था। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, “हमारे राज्य के एक बहादुर जवान ने अपना सर्वस्व जीवन देश पर कुर्बना कर दिया है, यह सूचना वास्तव में बहुत चौंकाने वाली बात है, जो उग्रवादियों के नृशंस हमले में निर्दोष को शिकार बन गया। उग्रवाद किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि यह स्थिति को जटिल बनाता है।” ऑन-ड्यूटी जवानों पर अंधाधुंध हमला किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार योग्य नहीं है। यह शहीद जवान प्रणय कलिता के परिवार के लिए एक परीक्षा का समय है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वर्गीय कलिता का अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद-hindusthansamachar.in