ritumani-hazarika-a-meritorious-student-battling-a-complex-disease-for-two-years
ritumani-hazarika-a-meritorious-student-battling-a-complex-disease-for-two-years 
असम

दो वर्षों से जटिल बीमारी से जूझ रही मेधावी छात्रा रितुमनी हजारिका

Raftaar Desk - P2

शिवसागर (असम), 18 जून (हि.स.)। शिवसागर जिला के हाहचरा मौरामारी बोकापानी गांव की एक मेधावी छात्रा पिछले दो वर्षों से एक जटिल बीमारी से जूझ रही है। तेइस वर्षीय मेधावी छात्र रितुमनी हजारिका शिवसागर जिला के नाजिरा विश्वविद्यालय से 2019 में समाज शास्त्र विषय से स्नातक पूरा करने के बाद कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी। अचानक वह बीमार पड़ गई। पहले उल्टी, सिर दर्द, बदन दर्द शुरू हुआ। उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई। वह पिछले दो वर्षों से जटिल बीमारी से जूझ रही है। अब वह कपड़ा भी नहीं पहन सकती। किसी भी प्रकार का कपड़ा पहनते ही उसके शरीर में काफी बेचैनी महसूस होती है। रितुमनी काफी गरीब परिवार से है। जिसकी वजह से उसका इलाज भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। परिवार के लोग और शुभचिंतक मेधावी छात्रा के इलाज के लिए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा और स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने की गुहार लगाई है। उसके माता-पिता ने स्थानीय दल, संगठन और समाज के लोगों से भी रितुमनी के इलाज के लिए गुहार लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद