riser-party-will-make-its-supreme-sacrifice-to-stop-bjp
riser-party-will-make-its-supreme-sacrifice-to-stop-bjp 
असम

भाजपा को रोकने के लिए राइजर दल अपना सर्वोच्च त्याग करेगी

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 06 मार्च (हि.स.)। राज्य की नवगठित राजनीतिक पार्टी राइजर दल (आरडी) ने शनिवार को कहा है कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा को रोकने के लिए वह अपना सर्वोच्च त्याग करेगी। ये बातें आज राजधानी के गीतानगर स्थित पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष भास्कर डी सैकिया ने कही। उन्होंने बताया है कि पहले चरण में होने वाले 47 सीटों से राइजर दल 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि दूसरे चरण में की 39 सीटों में से 06 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस तरह कुल 18 सीटों पर राइजर दल प्रतिद्वंद्विता करेगी। भास्कर डी सैकिया ने कहा है कि जिन 18 सीटों पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है, वहां पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का एकमात्र लक्ष्य 2021 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखना है। इसीलिए हमने पार्टी की स्थिति मजबूत होने के बावजूद सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि आगामी मीडिया संबोधन के दौरान अपने उम्मीदवारों के नामों का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, अभी तक राइजल दल की ओर से अपने चुनाव चिह्न की घोषणा नहीं की गयी है। उल्लेखनीय है कि राइजर दल और असम जातीय परिषद (एजेपी) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं। उसने शुक्रवार को अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां राज्य की सभी 126 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/