pusire39s-decision-to-make-new-experimental-stoppage-of-trains-at-various-stations
pusire39s-decision-to-make-new-experimental-stoppage-of-trains-at-various-stations 
असम

पूसीरे का विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के नए प्रयोगात्मक ठहराव का निर्णय

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 16 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक आधार पर कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराने का निर्णय लिया है। विभिन्न ट्रेनों के इन नए प्रयोगात्मक ठहराव से छात्रों, व्यवसायिक बिरादरियों, कार्यालय जाने वाले तथा आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। इससे इन क्षेत्रों के निवासियों की दीर्घकालीन मांग भी पूरा होगा तथा संबंधित क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होंगे। ठहराव वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से ट्रेन सं. 05463/05464 बालूरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव नक्सलबाड़ी स्टेशन पर 17 फरवरी से। ट्रेन सं. 03161/03162 कोलकाता-बालूरघाट स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव रामपुरबाजार स्टेशन पर 15 फरवरी से। ट्रेन सं. 02345/02346 हावड़ा-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव फालाकाटा स्टेशन पर 16 फरवरी से। ट्रेन सं. 03149/03150 सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव बानरहाट स्टेशन पर 15 फरवरी से। ट्रेन सं. 02611/02612 चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर 19 फरवरी से। ट्रेन सं. 02377/02378 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव डालखोला स्टेशन पर 15 फरवरी से। ट्रेन सं. 02377/02378 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव सामसी स्टेशन पर 16 फरवरी से। ट्रेन सं. 05955/05956 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव सामसी स्टेशन पर 17 फरवरी से। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in