pousseur-will-help-the-states-through-covid-care-coaches
pousseur-will-help-the-states-through-covid-care-coaches 
असम

पूसीरे कोविड केयर कोचों के जरिए राज्यों की करेगा मदद

Raftaar Desk - P2

-असम के स्वास्थ्य मंत्री ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर कोचों का किया निरीक्षण गुवाहाटी, 05 मई (हि.स.)। कोविड के खिलाफ अनवरत लड़ाई में रेल मंत्रालय संबंधित राज्यों द्वारा मांग के अनुरूप उपयुक्त स्थानों तक युद्ध स्तर पर कोविड केयर कोचों को तैनात, त्वरित कार्रवाई के माध्यम से कार्यबल तथा सामग्रियों को पहुंचाने का कार्य कर रही है। रेलवे ने आईसोलेशन यूनिटों के जरिए सेवा प्रदान करने के लिए करीब 64000 बेडों के साथ लगभग 4000 आईसोलेशन कोचों का एक बेड़ा तैयार किया है। हाल ही में आईसोलेशन कोचों की मांग करने वाले नगालैंड तथा गुजरात को रेलवे ने उनकी मांग को पूरा करते हुए क्रमशः साबरमती, चंदलोदिया तथा डिमापुर में कोचों को उपलब्ध कराया है। राज्यों की मांग के अनुसार कोविड केयर के लिए वर्तमान में करीब 4000 बेडों की क्षमता की 232 कोच विभिन्न राज्यों को सुपुर्द किए गए हैं। कोविड केयर कोचों की तैयारी का आंकलन करने के लिए बुधवार को असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता के साथ गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। असम सरकार ने पूसीरे से राज्य के विभिन्न स्थानों पर 150 कोविड केयर कोच तैयार करने को कहा है, जिसे राज्य प्राधिकारियों द्वारा आवश्यकता के अनुसार चिह्नित स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा। हाल ही में, नगालैंड के डिमापुर रेलवे स्टेशन पर 10 कोविड केयर कोच तैनात की गई है तथा कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी की परिस्थिति के कारण अस्पताल में भर्ती की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों से प्राप्त अनुरोध पर कोविड केयर कोचों के प्रावधान के साथ पूसीरे अपने क्षेत्राधिकार के अधीन सभी राज्यों को मदद करने को प्रतिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद