petroleum-trade-union-protests
petroleum-trade-union-protests 
असम

पेट्रोलियम मजदूर यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

गोलाघाट (असम), 23 फरवरी (हि.स.)। गोलाघाट जिला के नुमालीगढ़ स्थित तेल शोधनागर से तेल ढोने वाले चालकों के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन के लोगों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन ने कहा है कि कुछ उपद्रवी तत्वा लगातार तेल टैंकर चालकों के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट की घटना में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन ने एनआरएल मार्केटिंग टर्मिनल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अऱविंद