pandit-deendayal-upadhyay39s-ideals-play-an-important-role-in-nation-building-journey-sonowal
pandit-deendayal-upadhyay39s-ideals-play-an-important-role-in-nation-building-journey-sonowal 
असम

राष्ट्र निर्माण की यात्रा में पं.दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों की अहम भूमिका : सोनोवाल

Raftaar Desk - P2

-प्रदेश भाजपा चुनाव कार्यालय में मनाया गया समर्पण दिवस गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। राजधानी के गणेशगुड़ी स्थित असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार कार्यालय में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि के मौके पर समर्पण दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को स्वीकार करते हुए राष्ट्र निर्माण की यात्रा में प्रत्येक नागरिक को काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा मूल्य आधारित राष्ट्र भक्ति के जरिए राष्ट्र सेवा में हर समय तैयार रहती है। भाजपा जैसा एक मंच पाकर मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने जन्म काल से समाज के अंतिम व्यक्ति को अपने साथ जोड़कर मानवीय मूल्य को स्थापित करने का कार्य कर रही है। भाजपा को स्थापित करने वाले महान नेताओं के नीति और आदर्श के आधार पर भारत को विश्व मानचित्र पर एक नये रूप में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल से लेकर गुजरात, कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत में निवास करने वाले विभिन्न जाति-जनगोष्ठियों के बीच एकता व भाईचारा को तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना रामराज्य साकार हो उठा है। इस मौके पर पूर्वोत्तर के सांगठनिक महाचिव अजय जाम्वाल, प्रदेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा, उपाध्यक्ष जयंत दास, असम सरकार के मंत्री भबेश कलिता, पूर्व गुवाहाटी के विधायक तथा गुवाहाटी विकास मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य समेत काफी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in