one-person-killed-in-rhinoceros-attack-in-kaziranga-national-park
one-person-killed-in-rhinoceros-attack-in-kaziranga-national-park 
असम

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडे के हमले में एक व्यक्ति की मौत

Raftaar Desk - P2

काजीरंगा, 08 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में गैंडे के हमले में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान काजीरंगा में गेलेकी निवासी बलराम ओरांग के रूप में की गयी है। जानकारी के मुताबिक ओरांग अपने धान के खेत में काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक गैंडा ने उस पर हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमने एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी सहायता नहीं मिली। इलाके से वन विभाग का एक वाहन सड़क से गुज़रा था, उसने भी हमारी मदद नहीं किया। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि क्या हुआ? हम चाहते हैं कि डीएफओ यहां आएं और इस मुद्दे का समाधान करें। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। स्थानीय निवासी ने कहा कि वन अधिकारी हमारी मदद क्यों नहीं कर रहे हैं? एक महिला ने बताया कि पार्क में एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। यह लगातार हो रहा है। हम क्या करें, हम असहाय हैं? मौके पर तुरंत काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी पहुंच गये। पुलिस अधिकारियों ने नाराज ग्रामीणों को समझा बुझाकर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in