neda-convenor-dr-vishwasharma-campaigned-in-support-of-uppl-candidate
neda-convenor-dr-vishwasharma-campaigned-in-support-of-uppl-candidate 
असम

यूपीपीएल उम्मीदवार के समर्थन में नेडा संयोजक डॉ विश्वशर्मा ने किया चुनाव प्रचार

Raftaar Desk - P2

कोकराझार (असम), 02 अप्रैल (हि.स.)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव, श्रीरामपुर और कोकराझार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र फकीराग्राम में शुक्रवार को यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा को राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री व भाजपा नेता डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने संबोधित किया। डॉ विश्वशर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, असम में इस बार भाजपा और यूपीपीएल की सरकार बनना तय है। इस बार सरकार बनते ही सभी के माइक्रो फाइनेंस के ऋण का भुगतान सरकार करेगी। इसके बाद किसी को भी ऋण नहीं लेना पड़ेगा। इसके मद्देनजर सरकार आत्मसहायक गुटों को तीन लाख का अनुदान देगी, जिसे लौटना नहीं पड़ेगा। साथ ही अरुणोदय योजना जिसके तहत अभी तक इसका लाभ बोडोलैंड के निवासियों को नहीं मिला है सरकार बनते ही सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही इस योजना की धनराशि को बढ़कर तीन हजार रुपये किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, सरकारी चावल जो योजना के तहत कम मिलता था उसे भी ठीक कर योजना के तहत पूरा दिये जाने का इंतजाम किया जायेगा। उन्होंने कहा, डिग्री कालेज में पढ़ने वालों को भी एक-एक स्कूटी दिया जायेगा। साथ ही रोजाना डिग्री कालेज में उपस्थिति दर्ज करवाने वाले छात्रों को रोजाना उपस्थिति के अनुसार 100 रुपये दिया जाएगा। डॉ विश्वशर्मा ने बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा महिलारी और बदरुद्दीन अज़मल पर जमकर निशाना साधा। जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि असम में भाजपा की सरकार बनाना निश्चित है। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए इस बार भाजपा को अपना मत देकर देखें, आपकी किस प्रकार से विकास होता हैं। जनसभा में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो, गोसाईगांव और कोकराझार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार, भाजपा के कोकराझार जिला के अध्यक्ष बिभूति बरगियारी के साथ ही जिला के भाजपा और यूपीपीएल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर / अरविंद