nalbari39s-barrage-area-became-the-hotspot-of-corona
nalbari39s-barrage-area-became-the-hotspot-of-corona 
असम

कोरोना का हॉटस्पॉट बना नलबारी का बरभाग इलाका

Raftaar Desk - P2

नलबारी (असम), 10 मई (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज रफ्तार से बढ़ रही है। हालांकि पिछले 10 दिनों के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या में कमी देखी गयी है। इस कड़ी में नलबाड़ी जिला का बरभाग क्षेत्र कोरोना के हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया। संक्रमण के चलते बरभाग अंतर्गत पांडुला के प्रतिभाशाली युवा अभिनेता विनंद लहकर का निधन हो गया। असमिया अभिनेता विनंद लहकर को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों को प्रयास के बावजूद अभिनेता का रविवार की देर शाम को निधन हो गया। गौरतलब है कि परही इलाके के बाराशिमलुआ निवसी एक अन्य युवक की भी कोविड से मौत हो गई है। क्षेत्र में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। नलबाड़ी में अब तेज गति से संक्रमण बढ़ रहा है। जिसके चलते जिला के बरभाग को कोरोना का हॉटस्पॉट बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद