mp-dilip-saikia-met-small-rural-businessmen
mp-dilip-saikia-met-small-rural-businessmen 
असम

सांसद दिलीप सैकिया ने छोटे ग्रामीण व्यवसायियों से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 22 जून (हि.स.)। मंगलदै के सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया ने मंगलवार को मंगलदै, उदालगुरी, कलाईगांव आदि इलाकों के छोटे ग्रामीण व्यवसायियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। गोरेश्वर से मंगलदै के बीच कई स्थानों पर जाकर सड़क किनारे साग-सब्जी आदि बेच रहे कई छोटे व्यवसायियों से उनके व्यापार के बारे में पूछताछ की। सांसद सैकिया ने मीडिया को जानकारी दी कि कोरोना की भयंकर परिस्थिति की वजह से छोटा-मोटा व्यापार कर रहे लोगों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। अर्ध लॉकडाउन की वजह से इनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले ग्रामीण बाजार यानी हाट के बंद होने से इस प्रकार का व्यापार करने वाले लोगों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने अपनी आर्थिक तंगी का रोना मुलाकात के दौरान रोया। इनके सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। ऐसे संकट के समय में सरकार व्यवसायियों के साथ खड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद