लॉकडाउन के बीच विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए तत्पर दूधनै के विधायक
लॉकडाउन के बीच विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए तत्पर दूधनै के विधायक 
असम

लॉकडाउन के बीच विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए तत्पर दूधनै के विधायक

Raftaar Desk - P2

ग्वालपाड़ा (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के चलते जिंदगी जैसे ठहर गई है। काम-धंधे पर पड़े असर के साथ कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस समय गोलाघाट जिला के दुधनै विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक राभा अपनी विधानसभा के विकास के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्यों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में विधायक राभा ने शनिवार को रंगजुली विकास खंड के अंतर्गत सिमलीतोला गांव पंचायत की कई विकासात्मक योजनाओं की आधारशिला रकने के साथ ही कुछ योजना का उद्घाटन भी किया। सबसे पहले दीपक राभा ने सेसापानी कोचपारा हरि मंदिर परिसर में चतुर्दशी वित्तीय प्रकल्प के पैसों से बनने वाली पक्की दीवार की आधारशिला रखी। खोयापारा पीर दरगाह मैदान परिसर में उसी वित्तीय प्रकल्प के पैसों से पक्की दीवार की आधारशिला रखी है। साथ ही उन्होंने जियागुरी और खेरोपाड़ा में अलग-अलग दो स्थानों में चतुर्दशी वित्तीय आयोग के पैसों से सौरचालित स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in