‘जीवनदिंगा’ योजना का लाभ उठावें निजी वोट ऑपरेटर- मंत्री पटवारी
‘जीवनदिंगा’ योजना का लाभ उठावें निजी वोट ऑपरेटर- मंत्री पटवारी 
असम

‘जीवनदिंगा’ योजना का लाभ उठावें निजी वोट ऑपरेटर- मंत्री पटवारी

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 29 जुलाई (हि.स.)। राज्य के परिवहन आदि मामलों के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने निजी वोट ऑपरेटरों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई ‘जीवनदिंगा’ योजना का लाभ उठाएं। मंत्री पटवारी ने कहा कि निजी वोट ऑपरेटर इस योजना के तहत जल परिवहन विभाग के निदेशालय में अपना पंजीकरण करवा दें। इसके बाद उन्हें अपने गांव में मेरीन इंजन लगाने में 70 फ़ीसदी की सब्सिडी मिलेगी। वहीं सरकार द्वारा सभी नावों एवं जहाजों में जीवन रक्षा जैकेट एवं अन्य सभी निर्धारित उपकरण मौजूद रखना अनिवार्य होगा। यह सब कुछ जुटाने में सरकार इस योजना के तहत नाव ऑपरेटरों की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की व्यवस्था विश्व बैंक की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निजी नाव चालकों को 70 फ़ीसदी सब्सिडी देने के साथ ही अतिरिक्त 05 फ़ीसदी इंसेंटिव तथा महिलाओं एवं महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप को 10 फ़ीसदी अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत लाइफ जैकेट, अग्निशामक उपकरण तथा जीपीएस 03 वर्ष की वारंटी के साथ नाव पर लगाने के साथ ही नाव में सवार यात्रियों एवं कर्मियों का 03 वर्ष का इंश्योरेंस भी किया जाएगा। मंत्री पटवारी ने बुधवार को जल परिवहन विभाग के कार्यालय में इस विषय पर कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुए इस विचार विमर्श के दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in