minister-dr-himant-took-stock-of-preparations-after-reaching-lingkar-temple
minister-dr-himant-took-stock-of-preparations-after-reaching-lingkar-temple 
असम

लिंगकार मंदिर पहुंचकर तैयारियों का मंत्री डॉ हिमंत ने लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 24 फरवरी (हि.स.)। नगांव जिला के भेरभेरी में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे लिंगाकार महामृत्युंजय मंदिर का 22 फरवरी से मंदिर का प्राण प्रतिष्ठ का आयोजन चल रहा है। मुख्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 27 फरवरी को होगा। मंगलवार की रात असम सरकार के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे। उनके साथ मंत्री पीयूष हजारिका, विधायक शिलादित्य देव सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि 25 फरवरी को महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के पवित्र जन्म स्थान बटद्रवा थान (मंदिर) में गुरु श्रीमंत श्रीमंत शंकरदेव की कला, संस्कृति संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने 180 करोड़ रुपये परियोजना की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे। आधारशिला के बाद वे एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक महापुरुष श्रीमंत श्रीमंत शंकरदेव के भक्त उपस्थित रहेंगे। बटद्रवा से गृह मंत्री कार्बी आंग्लांग के डिफू जाएंगे। जहां पर एक शांति समझौता सभा में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर सभी स्तरों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हिदुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद